Narendra Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री वधवन बंदरगाह परियोजना का शुभारंभ करेंगे, मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट को संबोधित करेंगे

By रितिका कमठान | Aug 30, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 30 अगस्त को महाराष्ट्र के दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान वह मुंबई में ग्लोबल फिंच फेस्ट 2024 में हिस्सा लेकर उसको संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालघर में लगभग 76,000 करोड रुपए की लागत वाली बढ़ावा बंदरगाह परियोजना की आधारशिला भी रखने वाले हैं।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मुंबई में जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिंच फेस्ट 2024 में हिस्सा लेंगे और यहां संबोधन भी करेंगे। फेस में हिस्सा लेने के बाद वह दोपहर रेडी 1:30 बजे पालघर के सिडको ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें मुख्य रूप से बढ़ावा बंदरगाह की आधारशिला रखने शामिल है। यह परियोजना बेहद खास है क्योंकि इसकी कुल लागत लगभग 76000 करोड रुपए की है जिसका उद्देश्य विश्व स्तरीय समुद्री प्रवेश द्वारा स्थापित करना है। यह योजना बेहद अहम है क्योंकि इससे देश के व्यापार और आर्थिक विकास को जोरदार बढ़ावा मिलेगा। 

 

पालघर जिले के दहानू शहर के पास स्थित बढ़ावा बंदरगाह के बारे में बता दे कि यह भारत में गहरे पानी में स्थित सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक होने वाला है। यह अंतरराष्ट्रीय समुद्री परिवहन के लिए सीधा संपर्क प्रदान करेगा, समय की बचत करेगा और लागत में भी कमी लाएगा। यह बंदरगाह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं बुनियादी ढांचे से लैस होगा और इसकी प्रबंधन प्रणाली भी आधुनिक होगी। पीएमओ ने कहा कि बंदरगाह से रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर पैदा होने, स्थानीय व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में मदद की उम्मीद है। 

 

इसके बाद, प्रधानमंत्री लगभग 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और उत्पादकता को बढ़ावा देना है। उसने कहा कि इन परियोजनाओं से मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार के पांच लाख से अधिक अवसर पैदा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री लगभग 360 करोड़ रुपये की लागत से, मछली पकड़ने वाले जहाजों के लिए संचार, सहायता प्रणाली की भी शुरुआत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इस परियोजना के तहत, 13 तटीय राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में मछली पकड़ने वाली मशीनीकृत और मोटर चालित नौकाओं पर चरणबद्ध तरीके से एक लाख ट्रांसपॉन्डर स्थापित किए जाएंगे। 

 

प्रधानमंत्री जिन अन्य परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे, उनमें मछली पकड़ने के बंदरगाहों और एकीकृत जल पार्कों का विकास, ‘रीसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम’ और ‘बायोफ्लोक’ जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाना शामिल है। प्रधानमंत्री मछली पकड़ने के केंद्रों के विकास, उन्नयन और आधुनिकीकरण तथा मछली बाजारों के निर्माण सहित मत्स्य पालन संबंधी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024’ के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन ‘पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया’, ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ और ‘फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल’ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। भारत और विभिन्न देशों के नीति निर्माताओं, नियामकों, वरिष्ठ बैंकरों, उद्योग जगत के दिग्गजों और शिक्षाविदों सहित लगभग 800 वक्ता सम्मेलन में 350 से अधिक सत्रों को संबोधित करेंगे। इसमें फिनटेक परिदृश्य के नवीनतम नवाचारों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

राजस्थान: 11 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, रात का तापमान सामान्य से अधिक

Winter Session की शुरुआत से पहले बोले LS अक्ष्यक्ष Om Birla, कहा- संविधान को राजनीति से दूर रखना चाहिए

Maharashtra में BJP की जीत के बाद शेयर मार्केट में खुशी की लहर