PM मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में व्यापार प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2019

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गांधीनगर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन, 2019 के नौवें संस्करण के तहत किया गया है। व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री कुछ पवेलियन में भी गए और उन्होंने वहां रखे उत्पादों को देखा। राज्य की राजधानी के प्रदर्शनी मैदान में करीब दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में वाइ्ब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में 25 औद्योगिक और व्यापार क्षेत्रों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा

यह व्यापार प्रदर्शनी 22 जनवरी तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी को आखिरी दो दिन 21 और 22 जनवरी को आम जनता के लिए खोला जाएगा। सरकार ने पहली बार क्रेता -विक्रेता तथा आरक्षित क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया है जिसमें विशेषरूप से एमएसएमई क्षेत्र के विनिर्माता अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। व्यापार प्रदर्शनी में करीब 1,500 विदेशी और घरेलू खरीदारों के आने की उम्मीद है। व्यापार प्रदर्शनी का उद्देश्य गुजरात के सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र को लाभ पहुंचाना है। ये उत्पाद 16 पवेलियन में प्रदर्शित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर ने मोदी से की मुलाकात, बोले- उनसे मिलकर मुझे प्रेरणा मिली

पहली बार अफ्रीकी देशों के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए अलग पवेलियन बनाया गया है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी