PM Modi US Visit | PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड, जिल बाइडन ने शाकाहारी डिनर की मेजबानी की

By रेनू तिवारी | Jun 22, 2023

PM Modi In USA: अमेरिकी राष्ट्रपति  जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन  गुरुवार 22 जून को व्हाइट हाउस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी की। पीएम मोदी अपने 3 दिवसीय अमेरिका दौरे के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में वाशिंगटन डीसी पहुंचे। निर्धारित रात्रिभोज से पहले, जिल बाइडन ने मीडिया को की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी थी। रात्रिभोज की थीम राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित होने से लेकर तिरंगे का प्रतीक सजावट तक, राजकीय रात्रिभोज में भारतीय स्पर्श होने की उम्मीद है।

बाइडन दंपत्ति ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में निजी रात्रिभोज की मेजबानी की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की, एक-दूसरे को उपहार दिए और भारत के विभिन्न क्षेत्रों के संगीत का आनंद उठाया। राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। व्हाइट हाउस में प्रवेश करने से पहले उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं और बातचीत करते भी दिखे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का आज व्हाइट हाउस में मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हमने कई विषयों पर बातचीत की।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ ...जब दोस्त मिलते हैं 

मेनू में क्या है?

इसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं। जिल बाइडन ने कहा कि उन्होंने शेफ नीना कर्टिस - जो पौधे-आधारित व्यंजनों में माहिर हैं - को व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के साथ काम करने और "आश्चर्यजनक शाकाहारी मेनू" बनाने के लिए कहा था। हालाँकि, मेहमानों के पास अपने मुख्य भोजन में मछली जोड़ने का विकल्प भी होगा। कुछ बाजरा-आधारित व्यंजनों को भी मेनू में शामिल किया जाएगा, जो पीएम मोदी के व्हाइट हाउस रात्रिभोज के हिस्से के रूप में शामिल करने के आह्वान से प्रेरित है।

इसे भी पढ़ें: वर्षों तक संबंधों को मजबूत करने के बाद अमेरिका-भारत साझेदारी गहरी हुई: जिल बाइडन

 

फर्स्ट कोर्स: मैरीनेटेड बाजरा, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद, संपीड़ित तरबूज, तीखी एवोकैडो सॉस।

मैन कोर्स: भरवां पोर्टोबेलो मशरूम, मलाईदार केसर-युक्त रिसोट्टो, सुमाक भुना हुआ समुद्री बास, नींबू-डिल दही सॉस, कुरकुरा बाजरा केक, ग्रीष्मकालीन स्क्वैश।

राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रथम महिला जिल बाइडन और उनके परिवार के साथ निजी मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के लिए घनिष्ठ संबंध साझा करने का अवसर...।’’ व्हाइट हाउस के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रपति, प्रथम महिला और प्रधानमंत्री ने भारत को समर्पित संगीत का भी आनंद उठाया। स्थानीय भारतीय नृत्य समूह ‘स्टूडियो धूम’ के युवा नर्तकों ने भी प्रस्तुति दी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उनके भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल भी इस मौके पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को बुधवार को जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित एक विशेष चंदन का बक्सा भेंट किया। इसमें भगवान गणेश की मूर्ति और एक दीया (तेल का दीपक) था, जो कोलकाता के चांदी कारीगरों के परिवार की पांचवीं पीढ़ी द्वारा हाथों से बनाया गया है।

उन्होंने प्रथम महिला जिल बाइडन को प्रयोगशाला में बनाया गया 7.5 कैरेट का हीरा भी उपहार में दिया। यह हरा हीरा एक पैपियर माचे बॉक्स में रखा हुआ है, जिसे कार-ए-कलमदानी के नाम से जाना जाता है। इससे पहले दिन में जिल बाइडन ने नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी की थी, जहां उन्होंने शिक्षा तथा कार्यबल को लेकर भारत तथा अमेरिका की साझा प्राथमिकताओं को रेखांकित करने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

बाइडन दंपती व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 22 जून बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार, आधिकारिक उपहार के तौर पर राष्ट्रपति और प्रथम महिला प्रधानमंत्री मोदी को 20वीं शताब्दी की शुरुआत की, हाथ से बनी प्राचीन अमेरिकी पुस्तक ‘गैली’ भेंट की।

इसे भी पढ़ें: Intermittent Fasting: एक्टर मनोज बाजपेयी 14 साल से स्किप कर रहे डिनर, जानें इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे और नुकसान

खबरों के अनुसार, बाइडन दंपति ने एक विंटेज (प्राचीन) अमेरिकी कैमरा भी उपहार में दिया, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक (हार्डकवर) पुस्तक भी थी। ‘कलेक्टेड पोएम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट’ के एक हस्ताक्षरित प्रथम संस्करण की प्रति भी उन्होंने भेंट की। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी