India China Relation | 2020 में भारत-चीन सीमा पर टकराव के बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने पहली द्विपक्षीय बैठक की | BRICS summit

By रेनू तिवारी | Oct 23, 2024

कज़ान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं। यह बैठक पांच साल बाद हुई और भारत-चीन के बीच हुई घातक झड़प के बाद पहली बैठक थी, जिसमें कम से कम 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त करने के लिए दोनों पक्षों के बीच समझौते के कुछ दिनों बाद यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: Part Time Jobs: पढ़ाई के साथ-साथ कनाडा में करें पार्ट टाइम जॉब, इन जॉब्स को करने से लांखों रुपये मिलेंगे


हालांकि दोनों को कम से कम दो बार संक्षिप्त बातचीत का अवसर मिला था-- पहली बार, नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन के इतर और फिर अगस्त 2023 में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान, नेताओं ने कोई अलग बैठक नहीं की थी। संक्षिप्त बातचीत के दौरान, दोनों ने LAC पर सैन्य गतिरोध को हल करने के प्रयासों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

 

इसे भी पढ़ें: Video | 'प्राइवेट पार्ट को कैसे टाइट रखें', लड़कियों के लिए Nia Sharma ने वीडिया जारी करके दिया ज्ञान, नाराज फैंस ने लगा दी क्लास


दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों - दोनों परमाणु शक्तियां - के बीच संबंध तब से तनावपूर्ण हैं जब से लद्दाख के पश्चिमी हिमालय में बड़े पैमाने पर अनिर्धारित सीमा पर उनके सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 2020 में 20 भारतीय और चार चीनी सैनिक मारे गए थे। पड़ोसियों ने बर्फीले सीमा पर अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है, पिछले चार वर्षों में दसियों हज़ार सैनिकों और हथियारों को जोड़ा है।


प्रमुख खबरें

Photos | बला की खूबसूरत है श्रीदेवी की तीसरी बेटी, सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस में से एक, मां के निधन पर हो गयी थी बदहवास फिर...

एनपीएस वात्सल्य योजना से पैसे निकालने के क्या हैं नियम, जानें हर महीने कितने रुपये कर सकते हैं जमा?

Maharashtra Assembly elections: अमित शाह से मिले एकनाथ शिंदे और अजित पवार, मिली ये बड़ी सलाह

Polio Risk In Children: बच्चों को अधिक रहता है पोलियो का खतरा, जानिए इसके लक्षण और इलाज