PM Modi ने पोप फ्रांसिस के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पिछले कुछ समय से सांस लेने संबंधी दिक्कतों के बाद फ्रांसिस को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनमें श्वसन संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “पोप फ्रांसिस के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही, जिसमें उन्होंने (पोप ने) उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए सभी का आभार जताया था। इससे पहले, वेटिकन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पोप फ्रांसिस की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में Covid-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आज बैठक करेंगे केजरीवाल

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के एक बयान के अनुसार, पोप फ्रांसिस (86) ने नाश्ता किया, समाचार पत्र पढ़े और वह रोम के जेमेली अस्पताल में अपने कमरे से काम कर रहे हैं। पोप का एक ही फेफड़ा काम कर रहा है, क्योंकि एक फेफड़ा युवावस्था में ही हटा दिया गया था। बयान में कहा गया है, ‘‘दिन के भोजन से पहले पोप निजी अपार्टमेंट के छोटे गिरजाघर में गए, जहां वह प्रार्थना के साथ-साथ एक ईसाई संस्कार यूखरिस्त में शामिल हुए।’’ वेटिकन ने कहा है कि पोप उपचार के लिए कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी