PM Modi दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे Kerala

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2024

कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार शाम को केरल पहुंचेंगे। वह इस दौरान यहां एक रोडशो करेंगे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे और त्रिशूर जिले में दो प्रमुख मंदिरों के दर्शन करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी के शाम करीब पांच बजे यहां नेदुम्बसेरी हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है और उसके बाद वह शाम छह बजे एर्नाकुलम शहर में एक रोड शो करेंगे। 


उन्होंने बताया कि मोदी रोड शो के दौरान एक खुले वाहन से यात्रा करेंगे और महाराजा कॉलेज मैदान से करीब 1.3 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए एर्नाकुलम सरकारी अतिथि गृह पहुंचेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसमें पांच लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह साढ़े छह बजे गुरुवायूर मंदिर जाएंगे और भगवान श्रीकृष्ण के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वह इसके बाद अभिनय जगत से राजनीति में आए सुरेश गोपी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार को त्रिशूर जिले के त्रिप्रयार श्रीराम स्वामी मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद कोच्चि लौटेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने Uddhav Thackeray के घर 'मातोश्री' की सुरक्षा बढ़ाई


उन्होंने बताया कि कोच्चि के विलिंग्डन द्वीप में वह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय पोत मरम्मत केंद्र और नई सूखी गोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद, वह पूर्वाह्न 11 बजे यहां मरीन ड्राइव पर लगभग 6,000 शक्ति केंद्रों के प्रभारियों की एक पार्टी बैठक को संबोधित करेंगे। भाजपा द्वारा मतदान केंद्रों को ‘शक्ति केंद्रों’ में विभाजित किया गया है और प्रत्येक में दो से तीन बूथ स्तर के इलाके होते हैं। इसके बाद मोदी शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 1,150 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था और उसके बाद भाजपा द्वारा त्रिशूर जिले में आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

प्रमुख खबरें

विंटर में ड्राई स्किन से पाएं छुटकारा, इन 5 घरेलू उपाय को अजमाएं

जानिए कौन हैं पार्षदी से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले और चाँदनी चौक से वर्तमान विधायक Parlad Singh Sawhney

Jharkhand: शपथ से पहले दिल्ली दौरे पर हेमंत सोरेन, पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात

केजरीवाल के साथ सभी आंदोलनों में नजर आने वाले Akhilesh Pati Tripathi दिल्ली की Model Town विधानसभा सीट पर 12 साल से कर रहे हैं राज