दिल्ली में PM Modi स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2024

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री इस अवसर पर दिल्ली के 5,000 रेहड़ी पटरी वालों सहित देश भर के एक लाख रेहड़ी पटरी वालों को इस योजना के तहत ऋण भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला भी रखेंगे। 


कोरोना महामारी के कारण गहराए वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान समाज के हाशिये पर पड़े तबकों या वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर एक जून, 2020 को ‘पीएम स्वनिधि’ योजना शुरू की गई थी। पीएमओ ने कहा कि यह योजना हाशिये पर पड़े रेहड़ी पटरी समुदायों के लिए रूपांतरकारी साबित हुई है। पीएमओ ने कहा कि अब तक देशभर में 62 लाख से भी अधिक रेहड़ी पटरी वालों को 10,978 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के 82 लाख से अधिक ऋण वितरित किए जा चुके हैं। 


उसके मुताबिक, अकेले दिल्ली में 232 करोड़ रुपये की राशि के लगभग दो लाख ऋण वितरित किए गए हैं। पीएमओ ने कहा कि यह योजना अब भी उन लोगों के लिए वित्तीय समावेशन और समग्र कल्याण का प्रतीक बनी हुई है जो सदैव ही इससे कमोबेश वंचित रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कॉरिडोर यथा लाजपत नगर-साकेत-जी ब्लॉक और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ की आधारशिला भी रखेंगे। ये कॉरिडोर कुल मिलाकर 20 किलोमीटर से भी अधिक लंबे होंगे और संपर्क बढ़ाने एवं यातायात की भीड़ को और भी कम करने में काफी मदद करेंगे।

प्रमुख खबरें

काले झंडे लहराना अवैध या अपमानजनक नहीं: केरल उच्च न्यायालय

Kaal Bhairav Jayanti 2024: कालभैरव जयंती व्रत से प्राप्त होते हैं सभी प्रकार के सुख

पानी भरकर रख लें! गुरुग्राम में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित, जानें कौन-कौन से क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

सिद्धरमैया कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त