प्रधानमंत्री मोदी 3-4 अप्रैल को थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान क्षेत्रीय समूह बिम्सेटक बैंकॉक विजन 2030 को अपनाएगा और समुद्री सहयोग को मजबूत बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।

हालांकि थाईलैंड शुक्रवार दोपहर म्यांमा में आए भीषण भूकंप से बैंकॉक समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हुए नुकसान से जूझ रहा है, लेकिन दो से चार अप्रैल तक होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन पर इसके प्रभाव के बारे में तत्काल कोई संकेत नहीं मिला है। मोदी 3-4 अप्रैल को बैंकॉक में होंगे।

भारत और थाईलैंड के अलावा, ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फोर मल्टी-सेक्टोरल टैक्निकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन’ (बिम्सटेक) में श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमा, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने शिखर सम्मेलन पर भूकंप के प्रभाव के बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, “हम इस संबंध में अधिकारियों के संपर्क में हैं। फिलहाल ऐसा कुछ भी संकेत नहीं है जिससे पता चले कि इसका शिखर सम्मेलन पर कोई प्रभाव पड़ने वाला है या नहीं।

प्रमुख खबरें

पंजाब ने बनाया 18 सालों के आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान, युजवेंद्र चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच

PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर को 16 रनों से किया पस्त

PBKS vs KKR: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, किसी एक टीम के खिलाफ किया ये कमाल

ISL 2025: Mohun Bagan Super Giant जीती ट्रॉफी, फाइनल में बैंगलुरु एफसी को हराया