राज्यसभा में भाजपा के गैरहाजिर सदस्यों पर PM मोदी सख्त, मांगी लिस्ट

By अनुराग गुप्ता | Aug 10, 2021

नयी दिल्ली। महंगाई, कृषि कानून और पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से भाजपा सांसदों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने उन तमाम सांसदों की लिस्ट मांगी है जो राज्यसभा में अनुपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा, खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन 

माना जा रहा है कि मोदी सरकार मंगलवार को राज्यसभा में ओबीसी बिल को पेश करने वाली है। ऐसे में सभी सदस्यों के उपस्थित रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि ओबीसी बिल को लेकर विपक्ष ने सरकार का साथ देने का ऐलान किया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को स्पष्ट किया था कि इस बिल का हम सभी समर्थन करेंगे। हमारी मांग है कि इस बिल को पेश किया जाए और उसी वक्त चर्चा कर उसे पारित किया जाए। उन्होंने कहा था कि दूसरे मुद्दे अपनी जगह हैं, लेकिन यह मुद्दा देशहित में है क्योंकि यह आधी से ज्यादा आबादी से जुड़ा है। हम इसका पूरा समर्थन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: BJP संसदीय दल की बैठक में सांसदों से बोले PM मोदी, अपने क्षेत्र में खेलों को दें बढ़ावा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में संसद में जारी हंगामे के बीच आगे की रणनीति तैयार भी तय की गई। इस दौरान प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

प्रमुख खबरें

पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं: केजरीवाल

केएल राहुल की किस्मत ही खराब है? अजीब तरीके से हुए आउट- Video

भाजपा सरकार बनाने में विफल रहने पर विधायकों को ही खरीद लेती है: तेजस्वी यादव

पिछड़े पाकिस्तान में जहर फैला रहा है भगोड़ा जाकिर नाइक