RuPay किया लॉन्च, जयनगर-कुर्था ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन, भारत-नेपाल संबंधों को नई गति देने पर चर्चा

By अभिनय आकाश | Apr 02, 2022

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। आज उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन भी भारत और नेपाल ने संयुक्त रूप से किया है। जयनगर (भारत) और कुर्था (नेपाल) के बीच यात्री ट्रेन सेवाओं का हुआ उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से नेपाल में रूपे लॉन्च किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। 

इसे भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री ने भाजपा मुख्यालय का दौरा किया, जेपी नड्डा से की मुलाकात

 नेपाल में रुपे कार्ड लॉन्च

 पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल में 'रुपे' कार्ड की शुरुआत हमारी अर्थव्यवस्था की  कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। अन्य प्रोजेक्ट जैसे नेपाल पुलिस एकेडमी, नेपालगंज में इ  एकीकृत चेक पोस्ट, रामायण सर्किट आदि भी दोनों देशों को और करीब लाएंगे। मुझे इस बात की विशेष प्रसन्नता है कि नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सोलन अलायंस का सदस्य बन गया है। इससे हमारे क्षेत्र में टिकाऊ, किफायती और स्वच्छ ताक़त को बढ़ावा मिलेगा। 

भारत और नेपाल के बीच पुराने संबंध 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से भारत की अनुदान सहायता के तहत निर्मित जयनगर (भारत) और कुर्था (नेपाल) के बीच सीमा पार यात्री ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा  जी भारत के पुराने मित्र हैं, भारत-नेपाल संबंधों के विकास में देउबा जी की अहम भूमिका रही है। हम अनादी काल से सुख-दुख के साथी रहे हैं। नेपाल की शांति प्रगति और विकास की यात्रा में भारत एक सुदृढ साथी रहा है। 

इसे भी पढ़ें: नेपाली कांग्रेस ने स्थानीय चुनावों के लिए गठबंधन सहयोगियों से हाथ मिलाया

जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत 

 पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय कंपनियों द्वारा नेपाल के हाइड्रो पावर डेवलपमेंटपरियोजनाओं में अधिक भागीदारी के विषय पर भी सहमति व्यक्त की है। हम दोनों सहमत हैं कि हमें बिजली क्षेत्र में सहयोग के अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। हमारा पावर कॉर्पोरेशन पर संयुक्त स्टेटमेंट भविष्य में ब्लू प्रिंट साबित होगा। हमने पंचेश्वर परियोजना में तेज़ गति से आगे बढ़ने पर ज़ोर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री देउबा जी और मैंने व्यापार और सभी प्रकार से क्रॉस बोर्डर कनेक्टिविटी के पहल को प्राथमिकता देने पर भी सहमती जताई है। जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है। दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनाएं बेहतरीन योगदान देंगी। 

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot के इस्तीफे पर सियासी बवाल, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, Congress ने भी साधा निशाना

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग