मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की दूसरी मीटिंग आज, ममता के शामिल होने पर सस्पेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली एक डिजिटल बैठक में भाग लेने को लेकर असमंजस बरकरार हैं क्योंकि ऐसी खबर है कि राज्य को बैठक में अपनी बात रखने वाले राज्यों की सूची में नहीं रखा गया है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने और लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार से मुख्यमंत्रियों के साथ दो दिवसीय विचार-विमर्श कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: गालवन वैली में हुई हिंसक झड़प में कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 भारतीय जवान शहीद, चीन को भी हुआ नुकसान: सूत्र

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि बनर्जी बैठक में भाग लेंगी या राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे इसके बारे में अभी भी कोई फैसला नहीं किया गया है। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-को बताया, ‘‘बैठक में भाग लेने की क्या आवश्यकता है अगर आपको बोलने की अनुमति ही नहीं है ... मुख्यमंत्री ने अभी भी प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने को लेकर फैसला नहीं लिया हैं।’’ टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि बैठक में पश्चिम बंगाल को आमंत्रित किया गया है, लेकिन राज्य को बैठक में अपनी बात रखने वाले राज्यों की सूची में नहीं रखा गया है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा