पीएम मोदी बोले- जब देशहित के लिए काम करते हैं तो काफी गुस्सा झेलना पड़ता है

By रेनू तिवारी | Dec 20, 2019

देश के अधिकतर राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हालात चिंता जनक है। जहां कई लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन हिंसात्मक हो गया। पहले दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के रूप में उपद्रवियों ने हिंसात्मक प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस को हिंसा रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और कल उत्तर प्रदेश में कई जगह एनआसी और कैब को लेकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। देश के लगभग हर राज्य से नये नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसा की खबरें आ रही हैं। लोग मोदी सरकार को तानाशाह कह रह कर आजादी की मांग कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने राजनाथ सिंह और जयशंकर से मुलाकात की, भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा

देश के ऐसे माहौल पर पीएम मोदी का बयान आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां के लोगों को संबोधित किया।  इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के लिए काम करने में काफी गुस्सा झेलना पड़ता है, कई लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती है इसके अलावा कई आरोपों से गुजरना पड़ता है। देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े ASSOCHAM के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश के वर्तामान हालात पर ऐसा बयान दिया है। 

इसे भी पढ़ें: CAA प्रदर्शन: महबूबा मुफ्ती का आरोप, भाजपा ने देश की हालत कश्मीर जैसी कर दी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत में ऐसी सरकार है जो किसानों, मजदूरों और कॉरपोरेट जगत की बातें सुनती है। हम भारतीय अर्थव्यवस्था को आधुनिक और औपचारिक बनाना चाहते हैं। हम कर प्रणाली को पारदर्शी, प्रभावी तथा जवाबदेह बनाने के लिये ऐसी व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं जिसमें आकलन के दौरान करदाताओं और कर अधिकारियों को एक-दूसरे के बारे में पता नहीं चलेगा।

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti