'विकास की राह में रोड़ा थी अनुच्छेद 370', PM Modi बोले- हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे

By अंकित सिंह | Feb 20, 2024

राज्य में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए एक उल्लेखनीय है। जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जम्मू कश्मीर में परियोजनाएं क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देंगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में यह पहला अवसर है कि सरकार लोगों के द्वार पर पहुंची है, यह मोदी की गारंटी है कि लगातार ऐसा होता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार जिसकी प्राथमिकता केवल एक परिवार का कल्याण है, वह आम जनता के कल्याण की नहीं सोच सकती। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विकसित भारत का मतलब है विकसित जम्मू-कश्मीर। 

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi के मार्गदर्शन में हम पूरे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय स्थापित हुए; अकेले जम्मू कश्मीर में 50 नये डिग्री कॉलेज स्थापित किये गये। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में मुख्य बाधा थी, भाजपा सरकार ने इसे निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे। 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा। 


मोदी ने कहा कि एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव... ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, आपके हितों की चिंता नहीं की है। परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं।


नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं। ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने पर भी प्राथमिकता नहीं देती। सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे। मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवार राजनीति से मुक्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि नया भारत अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहा है। बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का निर्माण हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: 'अमेठी और रायबरेली की उपेक्षा कर रही मोदी सरकार', खड़गे बोले- चुनाव में 100 सीटें भी पार नहीं करेगी भाजपा


नरेंद्र मोदी ने कहा कि '370' के बाद '370' होना चाहिए! संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, मैं आप सभी से आगामी चुनावों में भाजापा को 370 (सीटें) और एनडीए को 400+ सीटें देने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि आज हम एक नया जम्मू-कश्मीर बनते हुए देख रहे हैं। प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद-370 की थी, इस दीवार को भाजपा सरकार ने हटा दिया है। अब जम्मू कश्मीर संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है, इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है। पूरे देश में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है, लोगों को सही जानकारी मिलेगी।

प्रमुख खबरें

एक मौन तपस्वी श्रीयुत श्रीगोपाल जी व्यास का स्वर्गारोहण

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की