केसीआर सरकार लोगों पर कर रही जुल्म, PM मोदी बोले- तेलंगाना में सूर्योदय अब दूर नहीं

By अभिनय आकाश | Nov 12, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे के बाद दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं। आज तेलंगाना में बेगमपेट हवाई अड्डे में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलंगाना के नाम पर फलने-फूलने और राज्य पर शासन करने वाले लोगों ने राज्य की प्रगति को धीमा कर दिया। राज्य की सरकार ने तेलंगाना के लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय किया है। भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं के कारण अब अंधेरा छंटने लगा है। यह हाल के चुनावों के नतीजों से स्पष्ट है।

इसे भी पढ़ें: 10 लाख नौकरी, बदला जाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम, गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र किया जारी

पीएम मोदी ने कहा कि हाल के उपचुनाव बताते हैं कि सूरज निकलेगा और तेलंगाना में कमल खिलेगा। तेलंगाना के लोगों ने जिस राजनीतिक पार्टी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी पार्टी ने तेलंगाना के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया। जब अँधेरा बढ़ता है, उस स्थिति में कमल खिलना शुरू हो जाता है। भोर से ठीक पहले, तेलंगाना में कमल खिलता देखा जा सकता है। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ