जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में बोले PM मोदी, सिर्फ बात नहीं, अब काम करने की जरूरत

By अंकित सिंह | Sep 23, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में सयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें व्यवहार में बदलाव लाने के लिए वैश्विक जन आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बात करने का समय खत्म हो गया है, दुनिया को अब कार्रवाई करने की जरूरत है।

मोदी  ने कहा कि भारत गैर-परंपरागत (नॉन फॉसिल) ईंधन की हिस्सेदारी बढ़ाएगा, 2020 तक अक्षय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को 175 गीगावाट से बढ़ाकर 400 गीगावाट तक ले जाएगा। पीएम ने आगे कहा कि इस वर्ष भारत के स्वतंत्रता दिवस पर, हमने प्लास्टिक के एकल उपयोग से स्वतंत्रता के लिए एक बड़े आंदोलन का आह्वान किया। मुझे उम्मीद है कि यह वैश्विक स्तर पर एकल प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाएगा।

मोदी ने कहा कि हमने लाखों परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं। हमने जल संसाधन विकास, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए जल जीवन ’मिशन शुरू किया है। अगले कुछ सालों में जल संरक्षण पर 50 अरब डॉलर खर्च करेगा भारत। सयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप।

 

प्रमुख खबरें

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो

Venus Transit 2024: इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, नया साल लग्जरी से भरा होगा

Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP

PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध