By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है। इससे पहले, मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। 2014 से पहले और बाद में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करने के लिए एक श्वेत पत्र प्रस्तुत करने की अनुमति देने के लिए बजट सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
इसके अलावा सरकार की ओर से लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूपीए कार्यकाल के खिलाफ श्वेत पत्र पेश किया। श्वेत पत्र में कई बड़े दावे किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2014 में अर्थव्यवस्था संकट में थी, तब श्वेतपत्र प्रस्तुत किया जाता तो नकारात्मक स्थिति बन सकती थी और निवेशकों का आत्मविश्वास डगमगा जाता। निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर कई बड़े आरोप भी लगाए।