PM मोदी ने की NCP की जमकर तारीफ, बदल सकता है महाराष्ट्र का सियासी गणित

By अंकित सिंह | Nov 18, 2019

महाराष्ट्र में सरकार गठन के बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी की जमकर तारीफ की है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी का बार-बार जिक्र किया।

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा आज मैं दो दलों, NCP और बीजद की सराहना करना चाहता हूं। इन दलों ने संसदीय मानदंडों का कड़ाई से पालन किया है। वे कभी सबापति के आसन के समक्ष नहीं गए। फिर भी, उन्होंने अपनी बातों को बहुत प्रभावी ढंग से उठाया है। मेरा पार्टी सहित अन्य दल उनसे बहुत कुछ सिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सरकार बनाने को लेकर शिवसेना का बड़ा दावा, CMP पर तीनों दलों की लगी मुहर

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है। शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव में गई थी। जनता ने भाजपा गठबंधन को बहुमत दिया था पर मुख्यमंत्री पद कि रार के बाद शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया। 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार

Tehreek-e-Mujahideen का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, चार सुरक्षाकर्मी घायल