PM Modi Nomination| सांसदों की बैठक में मोदी ने मां पर दिया था बयान, लग गए थे रोने, LK Advani भी हुए थे हैरान

By रितिका कमठान | May 14, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से मंगलवार 14 मई को तीसरी बार नामांकन करने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन करने के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के दिग्गज नेता भी यहां उपस्थित रहेंगे।

 

नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ वो किस्सा जब नरेंद्र मोदी पहली बार काशी से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसके बाद जब वो भाजपा की बैठक में पहुंचे थे तो काफी भावुक हो गए थे। ये वो मौका था जब खुद पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी भी मोदी को देखकर हैरान रह गए थे।

 

बता दें कि ये भाजपा की संसदीय बैठक थी, जिसमें लालकृष्ण आडवाणी बैठक को संबोधित कर चुके थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोलने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने एक शब्द का उपयोग किया है, मेरी प्रार्थना है उनके की वो उस शब्द का उपयोग ना करें। इसके बाद प्रधानमंत्री भावुक होकर रोने लगे। पार्टी के कई नेता पीएम के इस कदम से काफी हैरान हो गए थे। पीएम मोदी ने इसके बाद मंच पर ही पानी पिया और आंसू पोछें। इसके बाद उन्होंने बोलना शुरू किया।

 

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी जी ने कहा कि नरेंद्र भाई ने कृपा की है। मेरा उनसे निवेदन है कि वो कभी फिर से ऐसा ना कहें कि मैंने कोई कृपा की है। जैसे भारत मेरी मां है उसी तरह से भाजपा भी मेरी मां है। क्या मां की सेवा कभी कृपा होगी? ऐसा बिलकुल नहीं होता है। दुनिया का कोई भी बेटा अपनी मां पर कोई कृपा कभी नहीं कर सकता है। बेटा सिर्फ समर्पित भाव से सेवा कर सकता है।

 

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी इस बार भी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे है। वर्ष 2014 और 2019 में इस सीट से वो चुनाव लड़ चुके है। दोनों चुनावों में जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बेन थे। अब तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नामांकन दाखिल करेंगे। 

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर