मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मिले PM Modi, अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेंट की

By अंकित सिंह | Jan 11, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की और एक चादर पेश की जिसे अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान रखा जाएगा। मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। हमारी बातचीत के दौरान, मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा।''

 

इसे भी पढ़ें: शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूर रहने की खबरों पर दी प्रतिक्रिया, दुष्प्रचार फैलाये जाने पर जताई नाराजगी


मोदी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में, प्रधान मंत्री को प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते और उन्हें 'चादर' भेंट करते देखा गया। लगभग 10 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल को पीएम और एक फ्रेम वाली पेंटिंग के साथ पोज देते हुए भी देखा गया। बैठक में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी शामिल हुए। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 812वां वार्षिक उर्स 8 जनवरी को शुरू हुआ। भीलवाड़ा के गोरी परिवार ने 7 जनवरी को झंडा फहराया।

 

इसे भी पढ़ें: हमें अंतरिक्ष में मानव उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए, PM मोदी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को ISRO चीफ ने किया साझा


सोमवार को अजमेर दरगाह के खादिमों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा, जिसमें 13 से 21 जनवरी तक दरगाह में उर्स में भाग लेने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा की गारंटी के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया। खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा, ‘‘हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स 13 जनवरी से 21 जनवरी तक हो रहा है और दुनिया भर से विभिन्न जाति, पंथ और धर्म के लोग इसमें शामिल होने के लिए दरगाहआएंगे।कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे देश में कोई अप्रिय घटना न हो।” खादिमों (मौलवियों) ने प्रधानमंत्री को सोमवार को लिखे पत्र में उर्स में जायरीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। चिश्ती ने प्रधानमंत्री को उर्स की मुबारकबाद भी दी।

प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा