ग्रामीण इलाकों को कोरोना से बचाने के लिए पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

By रेनू तिवारी | May 18, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यों और जिलों के फील्ड अधिकारियों के साथ सुबह 11 बजे कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर चर्चा कर रहे है। एक खबर के अनुसार, कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, एमपी, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में तेजी से फैल रहे ग्रामीण इलाकों में फैल रहे कोरोना को लेकर चर्चा हुआ। ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग को बढ़ाने जाने पर भी चर्चा हुई। ग्रामीम इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाई जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का कोरोना संक्रमण से निधन 

कोरोना वायरस के मरीजों को अस्पताल में हर तरह की सुविधा मिले इसे लेकर भी प्लानिंग बनायी गयी है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान COVID19 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने COVID19 महामारी से निपटने में राज्यों और जिलों के अधिकारियों के अनुभव के बारे में बताने के लिए पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई बातचीत में भाग लिया।

इसे भी पढ़ें: जीएनसीटीडी कानून को रद्द करने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी के साथ बातचीत में, अधिकारी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड -19 के खिलाफ चल रही लड़ाई को जारी रखने के लिए सुझावों और सिफारिशों को साझा किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने पहले बताया था कि इस बैठक में नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारी हिस्सा लिया। बता दें कि इन राज्यों के कई जिलों में कोरोना मामलों में भारी उछाल देखा गया है।

आपको बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई। वहीं, 4,329 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई। भारत के कुल कोरोनावायरस के मामले मंगलवार को 25 मिलियन के आंकड़े को पार कर गए। पिछले 24 घंटों में कोविद -19 मामलों में सबसे अधिक योगदान देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में 38,603 मामले कर्नाटक हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 33,075 मामले, महाराष्ट्र में 26,616 मामले, केरल में 21,402 मामले और पश्चिम बंगाल में 19,003 मामले हैं।

प्रमुख खबरें

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना