विपक्ष पर जमकर बरसे PM Modi, कहा- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है

By अंकित सिंह | Dec 03, 2023

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ गए हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल की है वहीं तेलंगाना में भी उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विपक्षी दलों पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा कि भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है। इसलिए वो बीजेपी को चुन रहा है, लगातार चुन रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan, Madhya Pradesh और Chhattisgarh में खिला कमल, Telangana में कांग्रेस के हाथ को मिली मजबूती


मोदी ने कहा कि ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं। उन्होंने कहा कि सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता। देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के ये नतीजे ऐसी पार्टियों के लिए सबक हैं कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में मत आओ। वरना जनता आपको हटा देगी।


प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है। कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश को बांटने वाली ताकतें अब एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी... हमें उनसे मुकाबला भी करना है, उनके फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है।" उन्होंने कहा कि मैं आज हर भाजपा कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि आज से आपको मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के आगे चलना है... जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'PM Modi के नेतृत्व में मिली प्रचंड जीत', JP Nadda बोले- तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति पर विकास का पलड़ा भारी पड़ा


मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पॉजिटिव एनर्जी का एक ऐसा प्रवाह शुरू किया है, जिसे आज पूरा देश महसूस कर रहा है। इस शक्ति ने विकसित भारत के लिए तैयार हुई नींव को और मजबूत कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और ख़ासतौर से आंध्र प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कहूंगा कि राज्य सरकार भले ही किसी भी दल की हो, आप पूरी शक्ति से राहत और बचाव के काम में जुट जाइए। यही एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता के संस्कार होते हैं। हमारे लिए दल से बड़ा देश है, देशवासी हैं।

प्रमुख खबरें

लेवल-2 ADAS से लैस टाटा हैरियर और सफारी: स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव

अक्ल बड़ी या भैंस (व्यंग्य)

भारत करेगा आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी

Rashmika Mandanna की Ghilli रीमेक को लेकर हुई गलती से ट्रोलिंग शुरू, Pushpa 2 की अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया