पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी लोगों को मूर्ख बना रहे हैं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केंद्र पर साधा निशाना

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Apr 26, 2025

 पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी लोगों को मूर्ख बना रहे हैं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केंद्र पर साधा निशाना

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ “युद्ध” के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा को मजबूत करने का आह्वान किया और इस बात पर जोर दिया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, “इस घटना में सुरक्षा में चूक हुई है। हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। कश्मीर क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को कड़ा करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। केंद्र सरकार को कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ानी चाहिए।”

 

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकियों की तलाश के बीच जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार जब्त: पुलिस


सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कर्नाटक में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए कदम उठाए जाएंगे। राज्य के विभिन्न शहरों में पाकिस्तानियों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।"


इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में ‘‘लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने हमले के बाद केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया, लेकिन बिहार में एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया। सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक के दौरान वहां होना चाहिए था। वह बिहार में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। तो उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है? वह लोगों को टोपी पहना रहे हैं (अर्थात लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं)।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: सावधान! भारतीय सेना के लिए विशेष फंड को लेकर कोई बैठक नहीं हुई, स्पेशल बैंक खाते के नाम पर फर्जी खबर हो रही सोशल मीडिया पर वायरल


मुख्यमंत्री आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘युद्ध की कोई जरूरत नहीं है। हम इसके पक्ष में नहीं हैं। हमें कड़े कदम उठाने चाहिए। बस इतना ही। सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि देश में शांति होनी चाहिए, लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए और केंद्र को सुरक्षा उपाय शुरू करने चाहिए। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश के बारे में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सहयोग करेंगे। हम पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजेंगे और केंद्र को इस बारे में सूचित करेंगे। अभी हमारे पास कर्नाटक में मौजूद पाकिस्तानियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है।’’ 


मुख्यमंत्री के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिक राज्य के प्रमुख शहरों में हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर बेंगलुरु में हैं। सिद्धरमैया ने दोहराया कि पहलगाम आतंकी हमला सुरक्षा चूक का नतीजा था। आतंकवादियों ने 22 अप्रैल की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।


प्रमुख खबरें

Suhas Shetty Murder: भाई की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी आदिल मेहरूफ ने मुआवजे का इस्तेमाल

पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- पूरी कायनात आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी जिताने में लगी है

भारत समान साझेदार चाहता है, जयशंकर ने Arctic Circle India Forum में यूरोप पर कटाक्ष किया

KKR vs RR: आंद्रे रसेल ने उड़ाया गर्दा, 22 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, आईपीएल में रचा इतिहास