प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे से चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच करीबी सहयोग और बढाने के तरीकों पर भी बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच भोज पर हुई बैठक में श्रीलंका में भारत की विकास परियोजनाओं सहित सभी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी विषयों और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करनके के तरीकों पर चर्चा की।’’ अपनी पत्नी मैत्री विक्रमसिंघे के साथ आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री भारत के चारदिवसीय दौरे पर हैं। वह सबसे पहले बेंगलुरू गये थे। बताया जाता है कि बातचीत में मछुआरों से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी