Paris Olympics 2024: ओलंपिक के लिए पेरिस रवानगी से पहले पीएम मोदी से मिले एथलीट्स, प्रधानमंत्री ने दिया विजय-मंत्र

By Kusum | Jul 05, 2024

पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की रवानगी से पहले पीएम मोदी से उनसे शुक्रवार को खास मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों को विजय मंत्र भी दिया। भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है और उसे उम्मीद है कि इस बार वे टोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे जिनमें से नरीज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया गोल्ड मेडल भी शामिल है। 


पीएम ने दिया खिलाड़ियों को विजय-मंत्र

वहीं, पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से वर्चुअल बातचीत भी की। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक के लिए पहली बार जाने वालों को विजय-मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि, आप ओलंपिक में जाने और जीतने के मूड में हैं और मैं आपके जीतने के बाद वापस आने पर आपका स्वागत करने के मूड में हूं। मेरी कोशिस है कि मैं खेल जगत से जुड़े हमारे देश के सितारों से मिलता रहूं, नई चीजें सीखता रहूं और उनके प्रयासों को समझता रहूं और सरकार के तौर पर अगर व्यवस्थान में कुछ बदलाव की जरूरत है, कुछ प्रयासों को बढ़ाने की जरुरत है तो मैं इस दिशा में काम करता रहता हूं मेरी कोशिश है कि सभी से सीधा संवाद हो। 


पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम खेलने जा रहे हैं हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं। ओलंपिक भी सीखने का एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जो सीखने की प्रवृति के साथ काम करता है, उसके लिए सीखने के अनेक अवसर हैं। जो शिकायत में जीना चाहते हैं उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। हमारे जैसे देशों से लोग वहां जाते हैं उन्हें कई कठिनाइयों और असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनके दिल में उनका देश और उनका तिरंगा झंडा होता है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी आप खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करेंगे। 


इस दौरान पीएम ने टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से बातचीत की। सिंधु ने कहा, मैं तीसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं। मैंने 2016 में रजत पदक जीता था और 2020 में मैंने कांस्य पदक जीता। मुझे इस साल पदक का रंग बदलने की उम्मीद है, मुझे इस साल एक और पदक की उम्मीद है। इसके अलावा पीएम ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने से पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ी से भी चर्चा की। 

प्रमुख खबरें

Mumbai Rains | भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई रेल गाड़ियों का मार्ग बदला | पूरी सूची देखें

अगले 9 महीने इन राशियों के लिए बेहद शुभ, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि

Uttarakhand Heavy Rains: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम धामी ने समीक्षा बैठक की, राज्य में रेड अलर्ट जारी

NEET-UG 2024 Row: सुप्रीम कोर्ट परीक्षा में अनियमितताओं से जुड़ी 30 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगा