NSG के स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी, इसका संबंध अदम्य साहस और पेशेवराना अंदाज से रहा है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के स्थापना दिवस के मौके पर इस आकस्मिक तैनाती बल के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि देश की सुरक्षा में इसके योगदान पर देश को नाज है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एनएसजी की स्थापना दिवस पर मैं इन बल कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं। भारत की सुरक्षा प्रणाली में एनएसजी एक अहम भूमिका अदा करता है। इसका संबंध अदम्य साहस और पेशेवराना अंदाज से रहा है। भारत को सुरक्षित रखने में एनएसजी के प्रयासों पर भारत को गर्व है।’’ 

इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी ने लालू के परिवार को घेरा, बोले- तेजस्वी और तेजप्रताप इतनी अधिक संपत्ति के कैसे बन गए मालिक ? 

एनएसजी की स्थापना 1984 में हुई थी। आतंकवादी गतिविधियों और अपहरण विरोधी क्रिया कलापों में इसके जवान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का सहयोग करते हैं। विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए इस बल का उपयोग किया जाता है।

प्रमुख खबरें

अब ‘श्रीभूमि’ के नाम जाना जाएगा असम का करीमगंज जिला, हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ऐलान

तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराया, यूरोपीय देशों ने भोजन, पानी जमा करने को कहा

..तो बिक जाएगा Crome, Google बड़ी कार्रवाई कर सकता है अमेरिका

श्रीलंकाई सेना ने पारुथिथुराई शिविर को किया बंद, तमिल मालिकों को लौटा दी जमीन