Udyami Bharat: पीएम मोदी ने MSME को दी कई सौगातें, कहा- सरकार ने बजट में की 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी

By अभिनय आकाश | Jun 30, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 'उद्यमी भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर का विस्तार करने पर अभूतपूर्व बल दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अनेक नई योजनाएं शुरू की गईं हैं। यह योजनाएं एमएसएमई सेक्टर की गुणवत्ता और तरक्की से जुड़ी हैं। एमएसएमई सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी की है। यानि हमारे लिए एमएसएमई का मतलब है - मैक्सिमम सपोर्ट टू एमएसएमई।

इसे भी पढ़ें: कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा में दिखा गुस्सा, लगे मोदी-मोदी के नारे…

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए की मदद एमएसएमई के लिए सुनिश्चित की जिससे करीब 1.5 करोड़ रोज़गार खत्म होने से बचे जो बहुत बड़ा आंकड़ा है। अगर थर्मस भी बेचना चाहते हैं तो जीईएम पोर्टल से सरकार खरीद सकती है। मुझे मेरे ऑफिस में थर्मस की ज़रूरत थी, हम जीईएम पोर्टल पर गए जहां तमिलनाडु के एक गांव की महिला ने थर्मस उपलब्ध कराई। तमिलनाडु के गांव से पीएमओ में थर्मस आई, उनको रुपए मिल गए और मुझे गर्म चाय। यह जीइएम पोर्टल का फायदा।

इसे भी पढ़ें: पैक्स समितियों के कंप्यूटरीकरण से छोटे किसानों को फायदाः मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है। ये इसलिए संभव हुआ है क्योंकि गांवों में हमारे छोटे-छोटे उद्यमियों ने, हमारी बहनों ने बहुत परिश्रम किया है। बीते 8 वर्षों में खादी की बिक्री 4 गुणा बढ़ी है। 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी