PM मोदी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री रहे शामिल

By सुयश भट्ट | Oct 07, 2021

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने अस्पताल में लगे जेपी एक-एक हजार एलपीएम क्षमता के दो पीएसए प्लांट का लोकार्पण किया।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों के नाम सूची 

दरअसल ये ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फण्ड से बनाया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्री वैक्सीन देने की लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने इस दौरान मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर्स और स्वास्थ्य स्टाफ का भी धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि रिकॉर्ड टीका लगने की वजह से कोरोना नियंत्रण में हैं।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी करेंगे खंडवा में नामांकन दाखिल 

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी टीका लगवाना, टीका न लगवाने की गलती नही करें। ऑक्सीजन प्लांट की अब मध्य प्रदेश में कोई कमी नहीं है। इससे कोरोना काल में अब प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा