By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2020
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के अपने समकक्ष ग्यूसेप कोंटे से बातचीत की और कोविड-19 के कारण वहां बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कोंटे को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई में भारत की ओर से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के रूप में भरपूर मदद देने का आश्वासन दिया। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत और इटली कोविड-19 के बाद की चुनौतियों से निपटने में मिलकर काम करेंगे जिसमें जी-20 में हमारा सहयोग शामिल है।
इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन और आकाशवाणी ने शुरू किया PoK के मौसम का हाल बताना, तो बौखला उठा पाकिस्तान
गौरतलब है कि समाचार में आई खबरों के मुताबिक, इस बीमारी के कारण इटली में करीब 30 हजार लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक मोदी ने इस संकटकाल में इटली के नागरिकों द्वारा दिखाए गए धैर्य की प्रशंसा की। उन्होंने कोंटे को आश्वासन दिया कि इटली को आवश्यक दवाएं तथा अन्य वस्तुओं की आपूर्ति में भारत उदारतापूर्वक मदद देगा। दोनों नेताओं ने अपने देशों तथा वैश्विक स्तर पर इस महामारी के स्वास्थ्य एवं आर्थिक प्रभाव को देखते हुए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उन्होंने एक दूसरे के प्रति एकजुटता दिखाई और एक दूसरे के नागरिकों के प्रति दिखाए गए साझा सहयोग की सराहना की। कोंटे ने मोदी को उचित समय पर इटली आने का न्यौता दिया।