PM Modi Ayodhya Visit| मोदी के स्वागत के लिए शंख ध्वनि और मंत्रों का होगा उच्चारण, भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

By रितिका कमठान | Dec 30, 2023

अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के ‘शिखर’ की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार रेलवे स्टेशन को जनता को सौपेंगे। इस दौरान वो अयोध्या में पुनर्विकसित अयोध्या जंक्शन स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। 

 

श्री राम की नगरी अयोध्या से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी कई सौगातें बांटी जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को देश की जनता को सौंपेंगे। अयोध्या के इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 15700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात जनता को समर्पित करेंगे।

 

इस दौरान प्रधानमंत्री एनएच 27 से होते हुए धर्म पथ, लता चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार व मुहावरा बाजार होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन करके अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए कई गाड़ियों को डाइवर्ट कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमिन वर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे जिसे देखते हुए अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी छोटे और बड़े वाहनों के रूट को डायवर्ट किया जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक हलियापुर से अयोध्या की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को 29 दिसंबर की रात 9:00 बजे से और छोटे वाहनों को 30 दिसंबर सुबह 8:00 बजे से अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहनों को कूरेभार से पीढ़ी की तरफ भेजा गया है जहां से यह सेमरी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

 

खास तरह से होगा पीएम का स्वागत

अयोध्या पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी की है। प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचने पर शंख और डमरू के वादन से उनका स्वागत किया जाएगा। हवाई अड्डे से धर्मपथ के रास्ते से रेलवे स्टेशन तक पहुंचा जाएगा। इस दौरान 40 मंचों पर 1400 से अधिक लोक कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। हवाई अड्डे पर भी 30 लोग कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?