प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचे, अधिकारियों से सामूहिक बलात्कार मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2025

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचे, अधिकारियों से सामूहिक बलात्कार मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की सुबह वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और अपने संसदीय क्षेत्र में हुए एक सामूहिक बलात्कार मामले के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इस बयान में कहा गया है कि वाराणसी में हवाई अड्डे पर विमान से उतरे प्रधानमंत्री को पुलिस आयुक्त, संभागीय आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में हाल ही में हुई बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी दी।

बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।’’

इस मामला 19 वर्षीय महिला के साथ छह दिनों में 23 व्यक्तियों द्वारा कथित सामूहिक बलात्कार किए जाने का है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया, उसे विभिन्न होटलों में ले जाया गया जहां उसके साथ बलात्कार किया गया। सोमवार की स्थिति के अनुसार, छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

प्रमुख खबरें

 सबूत नहीं दिखाएंगे...  उप प्रधानमंत्री डार, डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर लगाया गंदा आरोप

सबूत नहीं दिखाएंगे... उप प्रधानमंत्री डार, डीजी आईएसपीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर लगाया गंदा आरोप

जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी, सरकार को पूरा सपोर्ट, साथ ही कर दी ये बड़ी मांग

India-Pakistan Tension: भारत की आक्रमक एक्शन को देख घबराया पाकिस्तान, PoK से गुजरने वाली सभी उड़ानें कर दी रद्द

पीड़िता से दूसरी शादी को बचाव नहीं माना जा सकता, HC ने पॉक्सो के तहत सुनाई 10 साल की सजा