PM मोदी और राहुल गांधी ने तरुण गोगोई के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य के बारे में जानकरी ली, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई (84) की तबीयत शनिवार दोपहर बिगड़ गई थी। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वह बेहोश हो गए थे। इसके अलावा उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर किया याद

वह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में भर्ती हैं। तरुण गोगोई के बेटे तथा लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने पत्रकारों से कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुझे फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। गौरव ने कहा कि कई लोग उनसे मिलने आए। इसके अलावा कई मुख्यमंत्रियों और देशभर के नेताओं ने भी उनके पिता का हाल-चाल जाना।

प्रमुख खबरें

महंगाई की वजह से तीसरी तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री, परिचालन लाभ पर असर पड़ेगा

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा