'मेरा पल-पल देश के नाम', नए सांसदों को PM Modi की सलाह, ब्रेकिंग न्यूज के दम पर देश नहीं चलेगा, अफवाहों से दूर रहें

By अंकित सिंह | Jun 07, 2024

एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए ने हमेशा देश को भ्रष्टाचार मुक्त, सुधारोन्मुख स्थिर सरकार दी है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने उनका नाम बदल दिया लेकिन वे अपने भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। नाम बदलने के बाद भी देश ने उन्हें माफ नहीं किया है, देश ने उन्हें खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि सिर्फ एक व्यक्ति का विरोध करने के उनके एक सूत्री एजेंडे के कारण देश की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठाया है।

 

इसे भी पढ़ें: अफवाहों को लगा विराम, विरोधियों को मोदी ने दिया बड़ा संदेश, थपथपाई सीएम योगी की पीठ


इस दौरान सांसदों को मोदी ने कहा कि लोग आपके पास आएंगे और कहेंगे कि वे आपको कैबिनेट में जगह दिला सकते हैं। अब तकनीक ऐसी है कि मेरे हस्ताक्षर वाली एक सूची सामने आ सकती है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि ये सभी प्रयास बेकार हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं इन साजिशों का शिकार न बनें। INDI Alliance ने इन चुनावों में फर्जी खबरों में विशेषज्ञता हासिल कर ली है, उनके पास डबल पीएचडी है। वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अफवाहों से दूर रहें...ब्रेकिंग न्यूज के दम पर देश नहीं चलेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: 'देश चलाने के लिए सर्वसम्मति जरूरी', NDA का नेता चुने जाने के बाद बोले नरेंद्र मोदी, गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे



प्रधानमंत्री ने कहा ति मेरे लिए ये जन्म सिर्फ और सिर्फ, एक जीवन एक मिशन, और कौन है मेरी भारत माता। ये मिशन है 140 करोड़ देश वासियो के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना। मुझे समर्थन देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने जौर देते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मेरा पल-पल देश के नाम है, मेरा पल-पल आपलोगों के नाम है, मैं 24/7 मौजूद हूं। हमें मिलकर के देश को आगे बढ़ाना है।

प्रमुख खबरें

नोबेल पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai लड़कियों की शिक्षा पर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आएंगी

‘हश मनी’ मामले में सजा सुनाए जाने पर रोक संबंधी Trump की याचिका खारिज

वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे, महाकुंभ की जमीन पर दावे को लेकर योगी की दो टूक

Los Angeles में जंगलों में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई