पीएम मोदी ने वेरावल में किया जनसभा को संबोधित, कहा- सरकार ने किया है कृषि से लेकर हर क्षेत्र में विकास

By रितिका कमठान | Nov 20, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर से मिशन गुजरात पर है। पीएम मोदी तीन दिन के दौरे के दौरान कई रैलियों को संबोधित करने वाले है। चुनाव प्रचार की बागडोर खुद प्रधानमंत्री ने अपने हाथों में ली है। इसके मद्देनजर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेरावल में जनसभा को संबोधित किया है। 

उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार लोकतंत्र में सभी रिकॉर्ड को तोड़ना है। लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है। बीजेपी गुजरात को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाना है। किसानों के विकास के लिए नई योजनाएं बनी है। इस बार मतदान का रिकॉर्ड तोड़ना है।

गुजरात की जनता ने हमेशा बीजेपी को आशीर्वाद दिया है। हमने कृषि के विकास के लिए काम किया है। गुजरात के पशुपालन के लिए विकास का काम गुजरात सरकार ने किया है। आज जिलो जिलों में डेयरी बनाई गई है, जिससे पशुपालकों को काफी लाभ हुआ है।

आरोग्य की चिंता करते हुए स्वस्थय जल की सुविधा दी है। गुजरात में सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र और भुपेंद्र की जोड़ी मिलकर जनता को डबल इंजन की सरकार देगी जिससे विकास को स्पीड मिलेगी। 

 बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन कर भगवान भोलनाथ का आशीर्वाद लिया था। यहां उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया है। गुजरात के सौराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई जनसभाओं को संबोधित करने वाले है। बता दें कि गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतदान के बाद चुनाव नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। 20 नवंबर को सोमनाथ से पहले प्रधानमंत्री ने दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत