By अभिनय आकाश | May 02, 2022
सरकार की तरफ से भले ही अर्थव्यवस्था में सुधार की बातें की जा रही हो। लेकिन विपक्ष के सुर इससे इतर हैं और मोदी सरकार के दावों को गलत बातते हुए देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार सवाल भी उठा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैसे तो मोदी सरकार पर अक्सर निशाना साधेत रहते हैं। लेकिन इस बार देश में कोयला संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी, ऊर्जा संकट, किसान संकट और महंगाई को देश की बड़ी और खतरनाक समस्या बताते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये देश की कई संकटों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत मोदी सरकार के तहत पिछले आठ सालों में दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का एक केस स्टडी बन गया है। ट्विटर पर बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट को उल्लेखित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।