By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2021
उनके अनुसार लाभार्थियों के ये आंकड़े सरकारी हैं। अली ने दावा किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त 1,16,104 किसानों को, दूसरी 1,12,832 किसानों को, तीसरी1,10,882 किसानों को, चौथी1,00,614 किसानों को, पांचवीं 96,959 किसानों को, छठी 80,026 किसानों को और सातवीं 64,643 किसानों को मिली। उन्होंने कहा कि यह योजना 2019 का चुनाव जीतने के लिए महज स्टंट साबित हुई। उन्होंने लिखा, ‘‘ मोदी सरकार की कथनी और करनी के अंतर को दर्शाते हैं ये सरकारी आंकड़े। भारी शोर शराबे के साथ शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट आ गयी है। यह योजना भी 2019 का चुनाव जीतने का स्टंट मात्र निकली। जैसा दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा था।