राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस के रूख को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं PM: आजाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2019

जम्मू। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को दावा किया कि आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में राजग सरकार का रिकॉर्ड बहुत खराब है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह इन दोनों विषयों पर कांग्रेस के रूख को लेकर ‘देश को गुमराह’ करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सेना और सुरक्षा बलों के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सबसे ज्यादा, रिकॉर्ड संख्या में हमले मोदी सरकार के दौरान हुए हैं और इस दौरान आतंकवाद और घुसपैठ अपने चरम पर रहा है।

 

आजाद ने कहा, ‘‘आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस के रूख के खिलाफ देश को गुमराह करने की कोशिश के लिए हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री माफी मांगें। वह बार-बार कह रहे हैं कि कांग्रेस कश्मीर से सुरक्षा बलों को हटाकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आतंकवाद से प्रभावी तरीके से निपटने और सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ वह उधमपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

 

प्रमुख खबरें

बालाघाट में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में ‘हॉक फोर्स’ का एक कांस्टेबल घायल : Mohan Yadav

भाजपा के झूठे प्रचार के बीच कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी लागू की गई : DK Shivakumar

इस मुस्लिम देश ने अचानक मिलाया ट्रंप को फोन, किस बात पर भड़क गए लोग, मचा बवाल

महाराष्ट्र को अंधेरे में धकेल देने वाला महाअघाड़ी, JP Nadda बोले- सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जा बैठे उद्धव ठाकरे