कोपा अमेरिका टूर्नामेंट की आलोचना करने वाले खिलाड़ी पर लगा 20000 डॉलर का जुर्माना, साथ में दी चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2021

ला पाज (बोलिविया)। ब्राजील में खेले जा रहे कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट की आलोचना करने वाले बोलिविया के एक स्ट्राइकर मार्शेलो मार्टिंस को कोनमेबोल (दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ) ने एक मैच के लिये निलंबित करके 20000 डॉलर का जुर्माना ठोक दिया। कोनमेबोल के अनुशासन आयोग ने शुक्रवार को मार्टिंस को चेताया कि गलती दोहराने पर प्रतिबंध एक साल का किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील में कोपा अमेरिका से जुड़े कोरोना के मामले बढकर 82 हुए

बोलिविया फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर इस प्रतिबंध की निंदा की। मार्टिंस समेत बोलिविया के तीन खिलाड़ी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोनमेबोल की निंदा करते हुए कहा था ,‘‘ इस सभी के लिये शुक्रिया कोनमेबोल। सारी गलती आपकी है।कोई मर गया तो आप क्या करोगे। आपके लिये सिर्फ पैसा मायने रखता है।खिलाड़ियों की जिंदगी की कोई कीमत है या नहीं।’’ उन्होंने बुधवार को माफी मांग ली थी और इसके लिये अपनी कम्युनिकेशन टीम को दोषी ठहराया था।

प्रमुख खबरें

आदित्य ठाकरे को चुना गया शिवसेना उद्धव गुट के विधायक दल का नेता, सुनील प्रभु बने चीफ व्हिप

सर्दियों में बनेंगी नरम और फूली मक्के की रोटी, बस इन टिप्स को फॉलो करें

तेलंगाना सरकार कौशल विश्वविद्यालय के लिए अदाणी के 100 करोड़ के दान को स्वीकार नहीं करेगी : Reddy

Shalimar Bagh विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी हैं Bandana Kumari, विधानसभा की रह चुकी हैं उपाध्यक्ष