Love in the Air! ऑटोपायलट मोड में उड़ रहा था विमान और पायलट महिला सहकर्मी के साथ संबंध बनाने में था मगन

By एकता | May 25, 2022

सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ-न-कुछ वायरल होता रहता है। लेकिन हाल ही वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, एक पायलट ने महिला कैडेट के साथ रोमांस करने के लिए कई जिंदगियों को दाव पर लगा दिया। आपको बता दें कि यह घटना रूस की हैं और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पायलट और महिला को नौकरी से निकाल दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद अपने एक्स के साथ सोने में लोगों को नहीं कोई एतराज, शोध में हुए चौकाने वाले खुलासे


मीडिया खबरों में मुताबिक, रूस के एक पायलट ने प्लेन को ऑटोपायलट मोड पर डाल दिया ताकि वह महिला कैडेट के साथ कॉकपिट में संबंध बना सके और उसे फिल्मा सके। स्थानीय समाचार साइट गज़ेटा की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय शादीशुदा पायलट ने 21 वर्षीय महिला ट्रेनी के साथ सेसना 172 विमान में उड़ान भरी। पायलट ने एक्स्ट्रा फ्लाइट टाइम का ऑफर देकर महिला ट्रेनी को अपने साथ संबंध बनाने के लिए राजी कर लिया था। महिला ने कथित तौर पर संबंध बनाने से मना कर दिया था क्योंकि पायलट शादीशुदा था। लेकिन पायलट के द्वारा एक्स्ट्रा फ्लाइट टाइम की पेशकश के बाद महिला मान गयी।

 

इसे भी पढ़ें: थकावट के बाद भी नहीं करना चाहते पार्टनर को निराश? इन टिप्स की मदद से बनाएं शानदार संबंध


पूरी घटना पर बात करते हुए महिला ने बताया कि ऑटोपायलट पहले से ही ऑन था और उन्होंने एक दूसरे को बस चूमा और गले लगाया और 'घटना' केवल एक बार हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला का एक साथी कैडेट के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने बदला लेने के लिए महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अन्य कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया और सासोवो फ्लाइट स्कूल ऑफ सिविल एविएशन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा