126 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग, रनवे पर मची अफरा-तफरी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2022

मियामी।अमेरिका में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक विमान में, उसके उतरने के बाद आग लग गई। विमान में 126 लोग सवार थे, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ। मियामी-डेड विमानन विभाग के प्रवक्ता ग्रेग चिन ने अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस को भेजे ईमेल में कहा कि रेड एयर की उड़ानडोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से आई थी और इसके ‘लैंडिंग गियर’ (विमान का निचला ढांचा और पहिये) टूटने की वजह से आग लगी।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा, हिंसा के लिए उकसाना शांति-सहिष्णुता और सद्भाव की भावना के खिलाफ

उन्होंने बताया कि विमान में 126 लोग सवार थे और उनमें से तीन मामूली रूप से जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। अन्य को बस से टर्मिनल तक ले जाया गया। मियामी-डेड दमकल बचाव विभाग ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और ईंधन के रिसाव को कम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Chandrababu Naidu ने विजयवाड़ा से श्रीशैलम तक डेमो समुद्री-विमान उड़ान का शुभारंभ किया

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों से भारत, आसियान को हो सकता है फायदाः Moodys

Railways ने स्वच्छता अभियान में 2.5 लाख शिकायतें निपटाईं, कबाड़ से 452 करोड़ रुपये जुटाए

भारतीय रेलवे की नई पहल, Apple जैसी टेक्नोलॉची से ट्रेन हादसों पर लगेगी लगाम, जानें क्या है LiDAR सिस्टम?