126 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग, रनवे पर मची अफरा-तफरी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2022

मियामी।अमेरिका में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक विमान में, उसके उतरने के बाद आग लग गई। विमान में 126 लोग सवार थे, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ। मियामी-डेड विमानन विभाग के प्रवक्ता ग्रेग चिन ने अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस को भेजे ईमेल में कहा कि रेड एयर की उड़ानडोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो से आई थी और इसके ‘लैंडिंग गियर’ (विमान का निचला ढांचा और पहिये) टूटने की वजह से आग लगी।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा, हिंसा के लिए उकसाना शांति-सहिष्णुता और सद्भाव की भावना के खिलाफ

उन्होंने बताया कि विमान में 126 लोग सवार थे और उनमें से तीन मामूली रूप से जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। अन्य को बस से टर्मिनल तक ले जाया गया। मियामी-डेड दमकल बचाव विभाग ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और ईंधन के रिसाव को कम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी