वाहनों के हॉर्न में भारतीय संगीत के इस्तेमाल की योजना: गडकरी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025

वाहनों के हॉर्न में भारतीय संगीत के इस्तेमाल की योजना: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह एक ऐसा कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न में केवल भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की ध्वनि का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।

गडकरी ने ‘नवभारत टाइम्स’ के 78वें स्थापना वर्ष समारोह में कहा, मैं एक ऐसा कानून बनाने की योजना बना रहा हूं कि सभी वाहनों के हॉर्न भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों पर आधारित हों, ताकि उन्हें सुनना सुखद हो। बांसुरी, तबला, वायलिन, हारमोनियम। उन्होंने कहा कि देश में वायु प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र का योगदान 40 प्रतिशत है।

नरेन्द्र मोदी सरकार मेथनॉल, एथनॉल सहित हरित और जैव ईंधन पर चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दे रही है। गडकरी ने कहा कि भारत को दोपहिया वाहनों और कारों के निर्यात से अधिकतम राजस्व मिलता है।

उन्होंने बताया कि 2014 में भारतीय वाहन क्षेत्र का मूल्य 14 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो गया है। गडकरी ने कहा कि भारत, जापान को पीछे छोड़कर अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार बन गया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में अब ये क्या हो गया? सुबह 3 बजे पूर्व राष्ट्रपति लुंगी पहनकर फ्लाइट से थाईलैंड रवाना

बांग्लादेश में अब ये क्या हो गया? सुबह 3 बजे पूर्व राष्ट्रपति लुंगी पहनकर फ्लाइट से थाईलैंड रवाना

25 मई को NDAs राज्यों के CMs और Dy CMs के साथ 25 मई को PM Modi, ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Kesari Veer Promotion | मैं ऐसी फिल्म करना चाहता था जिससे मुझे सम्मान मिले, सूरज पंचोली ने इंटरव्यू किए जिंदगी से जुड़े खुलासे

Kalkaji Temple: महाभारत से जुड़ा है दिल्ली के कालकाजी मंदिर का इतिहास, जानिए मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य