धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्लान

By विजयेन्दर शर्मा | Jan 18, 2022

धर्मशाला । धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है इस के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से एशियन डिवल्पमेंट बैंक कार्ययोजना की भी तैयार कर रहा है।

 

यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने मंगलवार को पर्यटन विभाग तथा उपमंडलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला कनवेंसन सेंटर तथा बुद्वा थीम पार्क निर्मित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है इस के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: विधायक प्राथमिकता बैठकें विकास के लिए वास्तविक योजनाएं बनाने में निभा रही दूरगामी भूमिका : मुख्यमंत्री

 

उन्होंने कहा कि पालमपुर क्षेत्र में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसी आधार पर पर्यटन विकास का प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित उपमंडलाधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारियों को पर्यटन के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि चयनित करने तथा पर्यटन की जरूरतों के हिसाब से कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: विकासात्मक बजट के अन्तर्गत 12638 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया

 

उन्होंने कहा कि पालमपुर में न्यूगल कैफे को विकसित करने, सौरभ वन विहार के सौंदर्यीकरण, मैंझा में एम्यूसमेंट पार्क जैसी संभावनाओं को विकसित करने पर बल दिया जाएगा ताकि पालमपुर की तरफ आने वाले पर्यटक एक या दो दिन तक रूक सकें। उन्होंने बताया कि पालमपुर शहर तथा इसके आसपास पार्किंग की बेहतर सुविधा के लिए भी उपयुक्त कार्ययोजना तैयार की जा रही है ताकि स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को किसी भी तरह की यातायात जाम से नहीं जुझना पड़े।

     उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि नगरोटा बगबां को भी एशियन डिवल्पमंेंट के प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है यहां भी पर्यटन को विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, एसडीएम नगरोटा, पालमपुर तथा एसडीएम धर्मशाला सहित नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए