कफ से छुटकारा दिलाता है पाइनएप्पल जूस, बस जानें पीने का तरीका

By मिताली जैन | Oct 17, 2019

अनानास का खट्टा मीठा स्वाद हर किसी के मुंह में पानी ले आता है। आप भी इसे बड़े मजे से खाते होंगे, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही लाभकारी है। इसमें एंटी−ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जिसके कारण यह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में भी मददगार है। खासतौर से, कफ व कोल्ड होने पर अनानास का सेवन करना काफी लाभकारी है। इसमें ब्रोमेलैन नामक एंजाइम पाया जाता है, जिसमें एंटी−इंफलेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं और इसलिए कफ होने पर पाइनएप्पल जूस का सेवन करने से समस्या से काफी हद तक राहत मिलती है। आप इसका सेवन कई तरह से कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कफ होने पर पाइनएप्पल जूसका सेवन किस तरह करें−

 

अनानास का रस और शहद

यह खांसी के लिए अनानास के रस का उपयोग करने का सबसे सरल तरीका है। इसके लिए आप एक चम्मच शहद लेकर उसमें आधा कप गर्म अनानास का रस मिला लें। बेहतर परिणाम के लिए इस मिश्रण को गर्म पिएं। शहद और अनानास के मिश्रण का यह सेवन आपके लिए काफी लाभकारी होगा।

इसे भी पढ़ें: फिट रहने के लिए जिम क्यों जाना, घर पर ही करें यह एक्सरसाइज

अनानास का रस, शहद, नमक और काली मिर्च

कफ से छुटकारा पाने के लिए आप एक कप अनानास का रस, आधा से अधिक चम्मच शहद, एक चुटकी नमक और एक चुटकी काली मिर्च लें। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं। दिन में तीन बार इस मिश्रण का लगभग एक−चौथाई कप पिएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप पूरा दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

 

रखें इसका ध्यान

यूं तो अनानास का रस कफ के उपचार का एक घरेलू उपाय है, लेकिन अगर आपको इसके सेवन के बाद किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप इसका सेवन तुरंत बंद कर दें।

 

इस बात का भी ध्यान रखें कि आप इसका सेवन बहुत अधिक मात्रा में न करें।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीक हैं तो डाइट में जरूर शामिल करें प्याज, मिलेंगे यह फायदे

अगर आप अनानास के जूस के साथ किसी तरह की दवाई का सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। इसके कारण आपको कई तरह की अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

अनानास के रस के अतिरिक्त कफ के इलाज के लिए आप अदरक की चाय, सूप, नमक के पानी के गरारे व भाप लें। इन उपायों से भी आप कफ की समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का आ गया पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होना संविधान का उल्लंघन नहीं, मणिपुर के कानून मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर दिया जवाब

Jan Gan Man: Santa Claus कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं, उनका असली काम क्या है, कैसे उनका यह नाम पड़ा?

अमेरिकी राजनयिकों से मिले विदेश सचिव विक्रम मिस्री, वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा