महाकुंभ में गंगा स्नान-तिलक लगा संगम की रेत पर निकली तुर्की से आई पिनार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2025

महाकुंभ में गंगा स्नान-तिलक लगा संगम की रेत पर निकली तुर्की से आई पिनार

महाकुम्भ के दिव्य और भव्य आयोजन से भारत ही नहीं विदेश में भी लोगों में बड़ा उत्साह है। तुर्की की रहने वाली पिनार महाकुम्भ में पहली बार भारत की संस्कृति और परंपराओं से परिचित होने संगम पहुंची हैं। पिनार ने संगम में गंगा स्नान कर तिलक लगाया और सनातन धर्म की राह पर निकल पड़ी।

 

इसे भी पढ़ें: महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवास की शुरुआत


पिनार ने बताया कि उन्होंने महाकुम्भ के बारे में अपने दोस्तों से सुना था और भारत आकर इसे देखने की इच्छा लंबे समय से थी। भारतीय संस्कृति से प्रभावित पिनार ने कहा कि यहां महाकुम्भ का माहौल बड़ा दिव्य और भव्य है। गंगा स्नान और संगम की रेत पर चलने का अनुभव बड़ा अविस्मरणीय है।

 

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025| महाकुंभ मेले के पहले दिन तिब्बत, नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए हुई आरती


पिनार ने पहली बार महाकुम्भ के माध्यम से इस आध्यात्मिक यात्रा को पूरा किया। उन्होंने कहा कि यहां की ऊर्जा और वातावरण उन्हें भारतीय परंपराओं की गहराई को समझने का अवसर देता है। महाकुम्भ में पिनार ने स्नान, ध्यान और तिलक लगाकर सनातन धर्म के प्रति अपने सम्मान और आस्था को व्यक्त किया।

प्रमुख खबरें

Shubhendu Adhikari ने महिला की मौत पर ममता की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की

भारत के बाद अभ 4 दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति, BRI-हंबनटोटा समेत कई मुद्दों पर चर्चा

हो कानूनी कार्रवाई... पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में केंद्र को सौंपी गई सीक्रेट रिपोर्ट में क्या है?

गौरव भाटिया का तंज, चुनाव हार रहे केजरीवाल, ध्यान भटकाने की अपना रहे रणनीति