कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोले पायलट, प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेसजन निभायेंगे अपना दायित्व

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2020

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता व समन्वय के लिए कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रदेश स्तरीय समिति की बैठक ली। पायलट ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन में सहायता व समन्वय हेतु इस समिति का गठन किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने अब तक 115 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाईं, एक लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को मंजिल पर पहुंचाया

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते 40 दिनों से अधिक समय से जारी लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण रोजगार व व्यवसाय ठप्प होने से श्रमिक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुँचाने में कांग्रेसजनों को अपनी महति भूमिका का निवर्हन करना है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक पहुँचाने में आने वाली बाधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इस अपने-अपने सुझाव दिए। पायलट ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से इस कार्य को शीघ्रता से पूरा कर लिया जायेगा। पायलट ने बताया कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने-अपने जिले में भी कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा