महाराष्ट्र में फिर सियासी खींचतान तेज, फोन टैपिंग का मामला आया सामने

By अनुराग गुप्ता | Jan 24, 2020

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव चल रहे हैं तो वित्तीय राजधानी मानी जाने वाली मुंबई में राजनेता परेशान हैं। परेशानी का कारण है फोन टैपिंग... अक्सर आप लोगों ने यह सुना है किसी बड़ी हस्ती, नेता का फोन टैप हो गया। ठीक ऐसा ही महाराष्ट्र में देखने को मिला है। लेकिन सच्चाई कितनी है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। आज के सवाल महाराष्ट्र में घटित हुई घटना पर करेंगे...

किन नेताओं के टैप हुए फोन ?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया, इसके बाद बाकी के दल गठबंधन के प्रयास में जुट गए और जुट गए कि सरकार कैसे बनाई जाए। खबरें हैं कि सरकार गठन की कोशिश कर रहे नेताओं ने फोन टैप हुए। जिनमें नाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का है। मने एनसीपी और शिवसेना के नेताओं के फोन टैप हुए। 

इसे भी पढ़ें: पवार और ठाकरे का फोन टैप ! गृहमंत्री देशमुख ने लगाए फडणवीस सरकार पर आरोप

किस पर लगे हैं फोन टैप करने के आरोप ?

फोन टैप का मामला खड़ा होने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने फडणवीस सरकार पर आरोप लगाया। यह आरोप बेहद गंभीर हैं। देशमुख ने कहा कि अगर फोन टैप वाली बात सच है तो सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है। राजनीतिक विशेषज्ञ भी मानते हैं कि सरकारी तंत्र का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए करना गलत है, या यह कहें कि यह राजनीति के धर्म के विरुद्ध है। 

मगर सवाल तो यही खड़ा हो रहा है कि क्या फोन टैप हुआ है ? इसी मामले को लेकर गृह मंत्री ने राज्य पुलिस विभाग की साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं और कहा है कि इससे जुड़ी हुई सभी शिकायतों पर ध्यान दिया जाए। जब जांच हो रही है तो मामला भी सामने आ जाएगा फिर सूत्रों के हवाले से जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होगी।

एक और बात आपको बताते हैं। अनिल देशमुख ने कहा कि सरकार उन अधिकारियों को भी ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है जिन्हें स्नूपिंग सॉफ्टवेयर का अध्ययन करने के लिए इजराइल भेजा गया था। क्योंकि देशमुख को लगता है कि इन लोगों से काफी जानकारियां मिल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हिन्दुत्व की राह पर राज ठाकरे, MNS ने अपनाया नया भगवा झंडा

फोन टैप की खबर सुन कुछ बोले नेता ?

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक मजेदार जवाब दिया। फोट टैप से जुड़ी हुई एक खबर को ट्वीट करते हुए खुद को बाला साहेब का चेला बताया। राउत कहते हैं कि मै बालासाहेब ठाकरेजी का चेला हूं। कोई बात या काम छुप छुपकर नही करता...सुनो मेरी बात... 

देख लो भईया... संजय राउत को किसी बात की कोई चिंता नहीं है। और आप सब तो जानते ही हैं कि मुद्दा कोई भी चल रहा हो जब तक उस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिर ट्वीट नहीं करते हैं मानो खाना ही नहीं पचता है। 

इसे भी पढ़ें: एनसीपी चीफ शरद पवार बोले- मुसलामानों की वजह से हुआ महाराष्ट्र की सत्ता में बदलाव

वैसे क्या होता है फोन टैंपिंग ?

जब दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हो तो उसे कोई तीसरा व्यक्ति बिना उन लोगों की परमीशन लिए हुए उनके कॉल को रिकॉर्ड करता हो या सुनता हो उसे ही फोन टैंपिंग कहते हैं। और ये टेलीफोन या इंटरनेट कालिंग के माध्यम से हो सकता है। इसे निजता का हनन माना जाता है। इसीलिए फोन टैंपिंग गैरकानूनी है।

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि फोन टैपिंग कब हो सकती है... इंडियन टेलीग्राफ एक्ट, 1885 कहता है कि केंद्र और राज्य सरकारों के पास फोन टैपिंग कराने का अधिकार है। अगर किसी सरकारी विभाग जैसे पुलिस या आयकर विभाग को लगता है कि कानून का उल्लंघन हो रहा है।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी