फिलीपीन में नौका में आग लगने से 2 लोगों की मौत, करीब 100 लोगों को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2019

मनीला। फिलीपीन में समुद्र में एक नौका में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोगों को बचाया गया है। तटरक्षक बल के प्रवक्ता अर्मांड बालिलो ने बताया कि दक्षिण में जाम्बोआंगा डेल नॉर्ट प्रांत के डैपिटान शहर से ‘एम/ वी लाइट फेरी16’ में आग लग गई जिसे काबू करने के प्रयास जारी हैं। अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि नौका में कितने लोग सवार थे।

इसे भी पढ़ें: ताइवान में तूफान ‘बाइलू’ ने मचाया कहर, दक्षिण चीन की ओर बढ़ा

बालिलो ने बताया कि कम से कम 102 लोगों को बचाया गया है। माना जा रहा है कि आग इंजन कक्ष से लगना शुरू हुई थी। अंतर-द्वीप नौका मध्य सेबू प्रांत के सेंटेंडर शहर से मंगलवार को निकली थी। गौरतलब है कि फिलीपीन में नौका परिवहन का एक मुख्य साधन है, लेकिन इन नौकाओं में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने, नौकाओं की खराब हालत और सुरक्षा के कमजोर उपायों के कारण यहां भयानक दुर्घटनाओं का हमेशा खतरा होता है। 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी