क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, मुख्य कोच सिमन्स के पद को कोई खतरा नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2020

सेंट जोन्स (एंटीगा)। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्लयूआई) ने अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच फिल सिमन्स का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पद को खतरा नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने ससुर के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिये अनुमति ली थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमन्स का इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलने को लापरवाही करार दिया था और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने क्यों अचानक 2018 में क्रिकेट को कह दिया था अलविदा, बताया कारण

लेकिन सीडब्ल्यूआई प्रमुख स्किरिट ने स्पष्ट कर दिया कि सिमन्स के पद को किसी तरह का खतरा नहीं है। स्किरिट ने कान्फ्रेंस कॉल के जरिये कहा, ‘‘मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रशंसकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज का सिमन्स को पूरा समर्थन हासिल है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या कहा गया। फिल के पद को इस पत्र से कोई खतरा नहीं है।’’ सिमन्स अभी ओल्ड ट्रैफर्ड में स्टेडियम के पास स्थित होटल में पृथकवास पर हैं।

प्रमुख खबरें

Famous Hill Station: कश्मीर को भी टक्कर देती हैं भारत की ये शानदार जगहें, एक बार आप भी करें एक्सप्लोर

एनकांउटर के बाद पकड़े गये लूट के आरोपी की इलाज में लापरवाही के चलते मौत

Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का तलाक, Nimrat Kaur से लिंकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस का ये REEL वायरल

Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से पैनल बनाने को कहा, आतिशी से पूछा- आपने आते ही क्या किया