IIT Kanpur में Phd की छात्रा ने की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2024

कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आईआईटी) में 29 वर्षीय पीएचडी छात्रा ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि छात्रा की पहचान केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की छात्रा प्रियंका जायसवाल के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। जायसवाल ने गत 29 दिसंबर को संस्थान में प्रवेश लिया था। पिछले एक माह में आईआईटी-कानपुर परिसर में यह आत्महत्या का तीसरा मामला है। 

 

इसे भी पढ़ें: Assistant Professor पर छात्र ने चाकू से किया हमला, आरोपी फरार


अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आकाश पटेल ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब एक बजे पीएचडी छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं, उन्होंने पाया कि छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। इससे पहले छात्रावास के छात्रों ने आईआईटी-कानपुर के अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पटेल ने कहा, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटना के बारे में मीडिया को बाद में जानकारी दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?

बढ़ेंगी Pulsar N160 और Apache RTR 160 की मुश्किलें, Honda ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार बाइक