सुभाष चंद्रा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मीडिया क्षेत्र के दिग्गज सुभाष चंद्रा के राज्यसभा में निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। चंद्रा ने पिछले साल हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव जीता था। भारतीय जनता पार्टी ने उनका समर्थन किया था।

 

सुभाष चंद्रा ने अदालत में अपने प्रतिद्वंद्वी आरके आनंद द्वारा दायर चुनावी याचिका को खारिज करने के लिये याचिका दायर की थी जिस पर न्यायमूर्ति पीबी बाजंथरी ने यह आदेश दिया। चंद्रा के वकील ने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने अपनी चुनावी याचिका के साथ भ्रष्ट आचरण के आरोपों के समर्थन में हलफनामा नहीं दिया जैसा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और चुनाव संचालन नियमों के तहत जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उच्चतम न्यायालय भी यह कह चुका है कि हलफनामा चुनावी याचिका का अभिन्न अंग है। चंद्रा के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कानून के अनिवार्य प्रावधान का उल्लंघन किया है ऐसे में यह चुनावी याचिका खारिज किये जाने योग्य है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी