अभिनेता रोजर मूर के लिए रखा गया निजी स्मृति समारोह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2017

लंदन। जेम्स बॉण्ड के स्टार अभिनेता रोजर मूर को मोंटे कार्लो में एक निजी स्मृति समारोह आयोजित करके याद किया गया। मूर का निधन पिछले माह स्विट्जरलैंड में कैंसर के कारण हो गया। वह 89 साल के थे। डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट पॉल चर्च में आयोजित स्मृति समारोह में उनके मित्र और परिजन उनसे अंतिम विदा लेने के लिए एकत्र हुए। 

मूर के प्रबंधक और जीवनीकार गरेथ ओवेन ने मूर के ट्विटर पेज पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, रविवार हमने एक खूबसूरत समारोह में अलिवदा कहा और एक शानदार जीवन का जश्न मनाया। ब्रिटिश अभिनेता के तीन बच्चों डेबोरा, जॉफरी और क्रिश्चियन ने 23 मई को मूर के निधन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उनके पिता की इच्छा के मुताबिके अंतिम संस्कार का एक निजी समारोह मोनाको में आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी